Tuesday, April 21, 2020

Introduction of Marketing.


संसार बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है | हर क्षेत्र  मैं बहुत ही तेजी से बदलाब हो रहा है , चाहे बो एजुकेशन सिस्टम हो चाहे बो मार्केटिंग सिस्टम हो |
                                                   दोस्तो आज  के टाइम पर डिजिटल मार्केटिंग की बजह से सबसे ज़्यादा बदलाब मार्केटिंग सेक्टर मैं  आया है | क्या आप लोग जानते हो डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है ? डिजिटल मार्केटिंग के बारे मैं पता होने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि ,


मार्केटिंग क्या होती है (What is marketing ) ?

मार्केटिंग एक प्रोसेस है जहां पर हम अपने प्रोडक्ट की सेल और परचेस करते हैं | मार्केटिंग अपने प्रोडक्ट की सेल और परचेस करने का बहुत ही सिंपल  तरीका है, जहां  पर हम फेस तो फेस कटोमेर से या फिर वेंदेरों  से डील करते हैं |  मार्केटिंग भी दो प्रकार की होती है -:
  1. ट्रेडिशनल  मार्केटिंग (Traditional Marketing) 
  2. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing or E-Marketing)   

१. ट्रेडिशनल मार्केटिंग क्या है ? (What is Traditional Marketing ) ?

ट्रेडिशनल मार्केटिंग एक प्रकार की मार्केटिंग ही है जहाँ पर हम अपने प्रोडक्ट को सेल और परचेस करते है | या फिर हम कह सकते है ट्रडिशनल मार्केटिंग एक माध्यम है अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने का | ट्रेडिशनल मार्केटिंग अपने ऑडियंस तक पहुंचने का एक माध्यम है | 





तो यहां पर हम जिन माध्यमों से अपनी ऑडियंस तक पहुँचते  हैं बो हैं-:

  1. प्रिंट (मैग्ज़ीन ,अखबार आदि )
  2. ब्रॉडकास्ट (टीवी ,रेडियो आदि )
  3. डायरेक्ट मेल (कैटालॉग ,पोस्टकार्ड आदि )
  4. टेलीफोन (कालिंग ,SMS  आदि ) 
२. डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?( What is Digital Marketing ) ?
डिजिटल मार्केटिंग और इंटरनेट मार्केटिंग एक तरह की मार्केटिंग ही है ,बस यहां पर माध्यम change हो जाता है | हम यहाँ पर अपने बिज़नेस को इंटरनेट और इलक्ट्रोनिक डिवाइस के through करते हैं | डिजिटल  बहुत ही अच्छा  पलटफोर्म जहां पर हम अपने बिज़ने को ग्लोबली  शो कर सकते हैं |

डिजिटल  मार्केटिंग के माध्यम से हम एक जगह पर रह कर पुरे world के अंदर अपना बिज़नेस कर सकते हैं |आज के टाइम पर डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा माध्यम और सुनेरा मौका भी है घर रह कर अपना बिज़नेस ग्लोबली करने का | अगर आप के पास कोई शॉप नहीं है तो आप अपने घर से ही डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अपने  प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं | 

No comments:

Post a Comment